City Post Live
NEWS 24x7

छह माह में चालू होगा बोकारो में राज्य का पहला सीएनजी स्टेशन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छह माह में चालू होगा बोकारो में राज्य का पहला सीएनजी स्टेशन

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : कोल बेड मिथेन (सीबीएम) आधारित सीएनजी स्टेशन बहुत जल्द बोकारो में शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और काम तेजी के साथ चल रहा है। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने वाली कंपनी ओएनजीसी (सीबीएम परियोजना) के परिसंपत्ति प्रबन्धक वीके गुप्ता के अनुसार आने वाले छह माह के भीतर झारखण्ड का पहला सीएनजी स्टेशन यहां चालू हो जाएगा। गुरुवार को पत्रकारों से एक बातचीत में उन्होंने कहा कि कोल बेड मिथेन ऊर्जा का का सबसे बेहतरीन माध्यम माना जाता है। आज से 10 वर्ष पूर्व इस वजह से माइनिंग में एक्सीडेंट हुआ करते थे, खतरे हुआ करते थे, उसको ओएनजीसी ने निकालकर जनमानस के उपयोग के लिए लाने का एक प्रोजेक्ट चलाया है। उन्होंने कहा- हम ट्रांजिशन से बाहर निकल चुके हैं और आने वाले कुछ महीनों में यह या परियोजना जनता तक पहुंच सकेगी। उन्होंने बताया कि हमारी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) से भी बात हो चुकी है। सीएनजी स्टेशन बनाना इस दिशा में पहला कदम हो सकता है। बोकारो के साथ-साथ रामगढ़ में मुश्किल से आने वाले छह महीने में शायद पहले सीएनजी स्टेशन यहां देखे सकते हैं, जिसकी फीडिंग कंपोजिशन ओएनजीसी से निर्मित होगी। छोटे-मोटे उद्योगों के लिए भी त्वरित आधार पर मार्केटिंग के लिए स्वच्छ ऊर्जा का विकल्प ओएनजीसी की तरफ से प्रस्तुत किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि सीबीएम से ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया आयाम खुला है। 20 साल पहले सोच के तौर पर यह विकसित किया गया था। सबसे पहले इस पर ओएनजीसी ने ही काम शुरू किया था। यहां हम चार में से तीन ब्लॉक में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब आने वाले कुछ महीनों के अंदर निश्चित रूप से समाज को हम यह ऊर्जा प्रयोग के लायक समर्पित कर सकेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.