City Post Live
NEWS 24x7

स्व. ललित उरांव मेरे राजनीतिक गुरु थे : दिनेश उरांव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

स्व. ललित उरांव मेरे राजनीतिक गुरु थे : दिनेश उरांव

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : गुमला जिले के सिसई प्रखंड में शनिवार को पूर्व सांसद सह संयुक्त बिहार के पूर्व वन मंत्री स्व. ललित उरांव की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा द्वारा रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सिसई सभागार मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल मंडल अध्यक्ष रविन्द्र साहु ने की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि ललित बाबा मृदुभाषी, सरल स्वभाव, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। इनके आदर्श से संगठन मजबूत हुआ है। वे हमारे मार्गदर्शक के साथ राजनीतिक गुरु थे। समाज के सभी लोगों के सुख-दुख समझते थे। उन्होंने कहा कि सिसई में जगह का चयन कर स्व ललित उरांव की बड़ी मूर्ति लगायी जाएगी। मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि ललित उरांव का 1935 से 2003 तक का जीवन काल शिक्षक के साथ राजनीतिक के रूप प्रेरणादायी रहा। उनके पदचिन्ह पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.