हजारीबाग में बीजीआर कंपनी के जीएम रघुराम रेड्डी का घर सील
सिटी पोस्ट लाइव : मगध आम्रपाली कोल परियोजना में लेवी वसूली मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 15 जगह छापेमारी की। टीम ने रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और दुर्गापुर में कोयला खरीद-बिक्री और ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाली कंपनियों के अफसरों के आवास और कार्यालय को खंगाला। एनआईए ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी बीजीआर के जीएम रघुराम रेड्डी के किराए के आवास पर भी छापेमारी की। घर पर ताला लटका था। एनआईए ने घर और दो महंगी गाड़ियों को भी सील कर दिया। टीपीसी के हार्डकोर उग्रवादी कोहराम के खुलासे के बाद यह कार्रवाई की गई है। एनआईए के मुताबिक छापेमारी में टीपीसी और पीएलएफआई को लेवी देने से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। एक डायरी भी मिली है, जिसमें टीपीसी को लेवी भुगतान से संबंधित जानकारी है। इसके अलावा कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और मोबाइल को भी जब्त किया है।
Comments are closed.