सिटी पोस्ट लाइव :सीवान में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,दर्जनों बच्चे घायल. बिहार के सीवान में सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गये. घटना सीवान के दरौली थाना जहाँ एक निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी बलुआ मठिया गांव के पास बस पेड़ से टकरा गई और अचानक पलट गयी. जिस से बस में बैठे दर्जनों बच्चे घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने छात्रों को बस से निकला और पास के शिवपुर गांव में इलाज़ के लिए भर्ती कराया वहीँ घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ख़बरों के मुताबिक़ जेआर कॉनवेंट स्कूल दोन की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, जिसमे करीब 50 छात्र सवार थे. जैसे ही स्कूल बस मठिय गांव के मध्य विद्यालय के समीप पहुंची, चालक ने बस पर संतुलन खो दिया और बस पेड़ से टकरा कर पास के खेत में पलट गयी. वहीँ घटना होने के तीन घंटे बाद वहां पुलिस प्रशासन पहुंचा जिस से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बस और स्कूल प्रशासन की गाड़ी को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों को कहना था कि आज स्कूल बस को चालक की जगह खलासी चला रहा था,जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. फिलहाल इस दुर्घटना में किसी की मौत होने की खबर नहीं आई है, वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में लग गयी है.
यह भी पढ़ें – टी बी राधाकृष्णन होंगे आंध्र प्रदेश-तेलंगाना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस.
Comments are closed.