City Post Live
NEWS 24x7

सरदार पटेल की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी की दौड़

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सरदार पटेल की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी की दौड़

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग : सरदार पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को हजारीबाग में रन फाॅर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इन्द्रपुरी चैक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मयूर पटेल, नगर निगम के महापौर रोशनी तिर्की, उपमहापौर राजकुमार लाल सहित कई राजनीतिक दलों के नेता व अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासमुन अर्पित किया। एकता दौड़ को डीसी, एसपी, निगम की महापौर व एसडीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ इन्द्रपुरी चैक से शुरू होकर नवाबगंज रोड होते हुए केबी महिला विद्यालय, सरकारी बस पड़ाव से होकर हजारीबाग स्टेडियम पहुंचा। डीसी ने कहा कि भारत रत्न सरदार पटेल ने देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था । उन्होंने कहा कि एकता को अक्षुण्ण रखने के लिए लोगों को काम करने की जरूरत है। हमें एकता बरकरार रखते हुए आपसी सद्भावना व प्रेम बनाए रखने में हमें सकारात्मक भूमिका निभानी है। मौके पर सभी लोगों ने एक स्वर में देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली। एकता दौड़ में जिले के वरीय पदाधिकारी, कर्मीगण, विभिन्न स्कूलों के बच्चे-बच्चियां, एनसीसी, सीआरपीएफ के सदस्य सहित आमजन शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.