सिटी पोस्ट लाइव :RJD नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है.उन्होंने मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा को जनता के पैसे की बर्बादी बताया है. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर आम जनता के जरूरी मसलों की अनदेखी की जा रही है.आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी का जुनून सवार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 52 प्रतिशत लोग गरीब हैं, लेकिन 18 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद उनके लिए कुछ नहीं किया.
शिवानंद ने कहा कि नीतीश कुमार को किसी कानून को लेकर इतना गंभीर पहले कभी नहीं देखा गया. समाज सुधार अभियान पर कटाक्ष करते हुए शिवानंद ने कहा कि एक तरफ नीतीश मान रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है तो दूसरी तरफ इस अभियान में गरीब जनता का पैसा फूंका जा रहा है. शिवानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार एजेंडे में सामाजिक या सांप्रदायिक सद्भाव का स्थान नहीं है. सरकार चुनौतियों से जूझती नहीं दिख रही है, बल्कि पलायन करती दिखती है.मोतिहारी में गांधी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने और समस्तीपुर में जदयू कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भी राज्य सरकार पर हमला किया.
Comments are closed.