City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स के डाक्टरों को मिलेगा एम्स की तर्ज पर सातवें वेतनमान का लाभ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रिम्स के डाक्टरों को मिलेगा एम्स की तर्ज पर सातवें वेतनमान का लाभ

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखण्ड के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में डाक्टरों को एम्स की तर्ज पर सातवां वेतनमान लागू किया जायेगा और 222 नर्सो की स्थायी बहाली होगी। पेइंग वार्ड के मरीजों को अब 1000 रुपए प्रतिदिन में खाना भी मिलेगा। रिम्स शासी परिषद की शुक्रवार को हुई 46 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया ।साथ ही रिम्स में कार्य के दौरान हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों पर नकेल कसने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए हड़ताल के दौरान दोषियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। रिम्स शासी परिषद की शुक्रवार को हुई 46 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया ।स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थाई निदेशक नियुक्त करने सहित 11 विन्दुओं पर सहमति प्रदान की गयी। इनमें एम्स की तर्ज पर सातवें वेतनमान के लिए एम्स का प्लान देख कर लागू करना शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका उदेश्य रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। रिम्स में नर्सो की कमी और डॉक्टरों की लंबे समय से मांग सहित कई अन्य मुद्दो पर परिषद ने अपनी सहमति प्रदान की है। इस बैठक में रिम्स के लिए स्थायी निदेशक के लिए सहमति प्रदान की गयी। जबकि लंबे अर्से से डॉक्टरों की एम्स की तर्ज पर सातवें वेतनमान को देने पर सहमति प्रदान की गयी। इसके लिए एम्स का पहले प्लाने देखने और उसके बाद रिम्स के अनुरूप लागू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रिम्स में नर्सो की कमी को दूर करने के लिए स्थायी रूप से 222 नर्सो की बहाली पर सहमती प्रदान की गयी। वहीं थर्ड और फोर्थ ग्रेड में कर्मियों की कमी को भी दूर करने के दिशा में निर्णय लिया गया। इसकी कमी को दूर करने के लिए दो महीना के अंदर थर्ड और फोर्थ ग्रेड की बहाली करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही रिम्स से शवों को ले जाने में कई बार गरीब व असहाय मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए पांच शव वाहन की खरीद की अनुमति प्रदान की गयी। यह खरीद प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी। शाषी परिषद ने पेंईग वार्ड के रूम में रहने वाले मरीजों के परिजनों की पेरशानियों को दूर करने के दिशा में भी निर्णय लिया हैं। अब इसके लिए 1000 रूपये में परिजनों को खाना भी दिया जायेगा। रिम्स में आग लगने जैसी घटना से बचाव के लिए फायर फाईटिंग के लिए कोलकाता की कंपनी को स्वीकृति प्रदान की गयी। रिम्स परिसर में जिम के लिए भी शाषी परिषद ने अपनी स्वीकृति दी हैं। इसके लिए 200 रुपए प्रति माह छात्रों से लिया जाएगा। वहीं रिम्स में कार्य के दौरान हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों पर नकेल कसने के लिए परिषद ने निर्णय लिया है। इसके लिए हड़ताल के दौरान दोषियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसी आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही रिम्स में संचालित कैफे को हटा कर फिर से टेंडर निकालने का निर्णय लिया गया हैं, ताकि और बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव सहित शासी परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.