City Post Live
NEWS 24x7

रांची के बड़ा तालाब के किनारे सप्ताह में दो दिन लगेगा रात्रि बाजार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची के बड़ा तालाब के किनारे सप्ताह में दो दिन लगेगा रात्रि बाजार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी का बड़ा तालाब अब पर्यटन स्थल के साथ ही व्यावसायिक चौपाटी भी बनेगा। जल्द ही तालाब के किनारे सप्ताह में दो बार रात्रि बाजार सजेगा, जहां लोग रात 8 से 12 बजे तक जरूरत की सामग्री खरीद सकेंगे और लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इसी शनिवार और रविवार से तालाब के किनारे रात्रि बाजार लगेगा। इसके लिए स्थानीय सांसद संजय सेठ के निर्देश के बाद नगर निगम ने बाजार लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को सांसद संजय सेठ पूरे प्रशासनिक महकमा को लेकर बड़ा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब की दुर्दशा पर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब छोटा किया जा रहा है। तालाब के चारों ओर कचरा भरा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी, क्योंकि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि तालाब को किसी भी हाल में बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सांसद ने नगर निगम को रात्रि बाजार का नोडल एजेंसी बनाने और मेयर को संयोजन करने की जिम्मेदारी दी। सिटी एसपी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने और एसडीओ को विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.