City Post Live
NEWS 24x7

आयुष्मान भारत योजना में रांची जिला अव्वल :उपायुक्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आयुष्मान भारत योजना में रांची जिला अव्वल :उपायुक्त

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य में लाभुकों को योजना से आच्छादित करने में रांची जिला अव्वल रहा है। उपायुक्त मंगलवार को मीडिया-संवाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 134 लोगों को आयुष्मान भारत के तहत कार्ड मिल चुका है और 62 लोगों के ईलाज में आने वाली खर्च 9,24000/-(नौ लाख चौबीस हजार) की राशि संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि मुड़मा मेला में भी जिला प्रशासन के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ चाहने वाले लोगों का कार्ड बनाने के लिए विशेष कैम्प लगाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उनके कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है जहां आयुष्मान भारत के तहत लाभुकों को आने वाली समस्याओं का समाधान 24 घण्टे के अन्दर किये जाने का प्रयास हो रहा है। राय ने कहा कि राँची जिले में दीपावली एवं छठ के लिए पटाखों की बिक्री के लिए चार स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां पर एहतियात के तौर पर मशीन फायर फाइटर भी चौबीसों घण्टे रहेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर यत्र-तत्र दूकान लगाकर पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में छोटी-छोटी दूकानों को भी पटाखा बिक्री की अनुमति दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि 06 नवम्बर को अनगड़ा प्रखण्ड में वृहद् विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर जिले में हर घर बिजली पहुंचाने के प्रयास में लगा है। रे ने जानकारी के क्रम में बताया कि अब जिले में जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी-मण्डल की दीदीयां सरकारी विद्यालय के बच्चों का स्कूल-ड्रेस तैयार करेगी ताकि उसकी आमदनी बढ़ सके। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि जिले में दुर्गा पूजा, मोहर्रम का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। एसएसपी ने बताया कि राँची जिले में अपराधिक मामलों से संबंधित 99 केस को स्पीडी ट्रायल के लिए चुना गया था। जिनमें से 76 मामलों में सुनवायी पूरी हो चुकी है, और 72 मामलों में दोषियो को सजा भी सुनाई जा चुकी है। शहर में मुख्य चौक -चौराहों में सीसीटीवी लगाया जायेगा। साथ ही 25 चिन्हित स्थानों और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल में भी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। मौके पर एसडीओ गरिमा सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर के मिठाई दुकानों से उत्पादों का सैम्पल लेकर जांच की जा रही है ताकि मिलावट को रोका जा सके। इसके साथ ही विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट में भी छापामारी की जा रही है। उन्होने बताया कि सभी बीपीओ के साथ बैठक कर चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रो में बाल-मित्र टायलेट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही राँची पहाड़ी मंदिर के संबंध में एक प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। दिपावली एवं छठ के अवसर पर सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों से सहयोग लिया जाएगा। मौके पर अपर जिला दण्डाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ के मौके पर आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें कांके डैम, बड़ा तालाब, चडरी एवं धुर्वा डैम में नौका के साथ एवं अन्य छठ तालाबों में एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेगें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.