City Post Live
NEWS 24x7

रांची : हरमू एमटीएस के सफाई कर्मियों ने रोका काम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : हरमू एमटीएस के सफाई कर्मियों ने रोका काम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : दुर्गा पूजा के दौरान रांची नगर निगम के 33 वार्डों में सफाई का काम संभाल नहीं एस्सेल इंफ्रा कंपनी के द्वारा समय पर वेतन नहीं दिए जाने के कारण सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया था। इससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई थी। कंपनी द्वारा वेतन भुगतान के बाद ही सफाई कर्मियों ने काम शुरू किया लेकिन मंगलवार को फिर हरमू एमटीएस के करीब 170 कर्मचारियों ने पीएफ की राशि और ईएसआई जमा नहीं करने के कारण काम करने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर डिप्टी नगर आयुक्त संजय कुमार, हेल्थ ऑफिसर किरण कुमारी हरमू एमटीएस पहुंचे और सफाई कर्मी की समस्या सुनी।

10 तारीख तक नियमित रूप से वेतन भुगतान करने का निर्देश

इसके बाद मौके पर मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सभी 900 कर्मचारियों का पीएफ, ईएसआई जमा हो रहा है कि नहीं इसकी पूरी लिस्ट दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर महीने के 10 तारीख तक नियमित रूप से वेतन भुगतान कर दें। डिप्टी नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि कर्मियों का कार्ड बनाया जाएगा, जिसमें कर्मचारी का नाम, महीना और कितनी राशि जमा हुई है, इसकी पूरी डिटेल होगी।

एमटीएस में गंदगी देखकर भड़के डिप्टी नगर आयुक्त
हरमू एमटीएस में कंपैक्टर में कूड़ा जमा नहीं हो कर खुले में कचरा डंप देख डिप्टी नगर आयुक्त कंपनी के प्रतिनिधियों पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि जब परिसर ही साफ नहीं रहेगा तो वार्ड कैसे साफ होगा। शाम तक पूरा परिसर साफ हो जाना चाहिए। इस पर कंपनी के प्रतिनिधि ने फौरन स्टाफ से कहा कि डंप कचरे को हटाए।

सफाई कर्मियों की बनाई जाएगी कमेटी
डिप्टी नगर आयुक्त ने कहा कि सभी एमटीएस के चार पांच कर्मियों को मिलाकर एक कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक की जाएगी इसमें जो भी समस्याएं आएंगी उसे दूर किया जाएगा हमारी कोशिश होगी कि अब हड़ताल की स्थिति ही ना पहुंचे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.