City Post Live
NEWS 24x7

रांची : एबीवीपी ने की डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में तालाबंदी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : एबीवीपी ने की डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में तालाबंदी

सिटी पोस्ट लाइव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दी। सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक तालाबंदी रही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परीक्षा को बाधित किए बिना छात्रों को दूसरे गेट से अंदर जाने दिया, लेकिन शिक्षक, कुलपति, रजिस्टार,सीसीडीसी,आदि पदाधिकारियों को गेट पर ही रोक दिया। जो शिक्षक पहले से अंदर थे, उन्हें बाहर जाने भी नहीं दिया जा रहा था। गेट पर पदाधिकारियों से घंटों बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण कार्यकर्ता उग्र थे। कार्य ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर फिर से टाल मटोल किया जा रहा है। बाद में विवि प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की तीखी नोकझोंक भी हुई। दूसरे गेट के खुले होने की बात पता चलते ही सभी पदाधिकारी अंदर जाने लगे। इसके बाद कार्यकर्ता कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए । अंत मे विवि द्वारा काम मे लगे ठेकेदार, इंजीनियर आदि को बुलाया गया और उनकी मांगों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद शौचालय के मुद्दे पर निर्णय लिया गया कि 23 अक्टूबर से पूर्व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी। वाईफाई के मुद्दे पर कुलपति ने कहा कि पासवर्ड के चलते सुविधा नही दी जा पा रही है क्योंकि जिस कंपनी को यह काम दिया गया था उसने पासवर्ड लॉक कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर वाईफाई की सुविधा मिलने लगेगी। पेयजल की समस्या पर कहा कि पानी dको खरीदने के लिए बैठक हो गई है। इस माह तक खरीद लिया जाएगा। प्रैक्टिकल से संबंधित मुद्दों पर उन्होंने कहा कि पूर्व में सामान उपलब्ध कराया गया था, जो समाप्त हो गया है। उसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा । एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद में भाग लेने के लिए जो भी छात्र परीक्षा के बीच में जाते हैं,उनके आने पर उनके लिए फिर से परीक्षा की व्यवस्था करने पर भी उन्होंने सहमति प्रदान की। कुलपति ने कहा कि उनकी मांगे छात्र हित के हैं और इस माह के अंत तक सभी पूरी हो जाएंगी। इस दौरान आशुतोष सिंह, दीपेश कुमार, गोपाल कृष्ण दूबे, बबन बैठा, संजय महतो,नीरज कुमार अमित दुबे, आशुतोष द्विवेदी, भागवत कुमार, कृष्णा मिश्रा, राहुल राय, अमृत रमन, अवधेश ठाकुर,श्रवन कुमार, विकास तिवारी, रोहित कुमार गुप्ता, साक्षी कुमारी,अनुराधा कुमारी, गणेश यादव, अंकित कुमार,स्वर्णिम राय स्वरूप, सौरव प्रकाश, विवेक सिंह, विवेक साहु,अनिकेत कुमार आदि सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.