स्कूली बच्चों संग मना हथिनी रजनी का जन्मदिन, काटे गये बर्थ डे केक
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के दलमा सेंचरी में रविवार को नौ वर्षीय हथिनी रजनी का जन्मदिन मनाया गया। रजनी की गर्भवती मां वन विभाग की टीम को आज से ठीक नौ साल पहले घायल अवस्था में जंगल में मिली थी। वह अपने जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ गयी थी, जिसके बाद वन विभाग की ओर से अपने साथ दलमा वन अभ्यारण्य ले आया गया था। वन विभाग की टीम ने घायल जंगली गर्भवती हथिनी का इलाज कराया और स्वस्थ होने के साथ ही 7 अक्टूबर 2009 को उसने दलमा सेंचुरी में ही को जन्म दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने प्यार से इसका नाम रजनी रखा और हर साल वन विभाग स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ रजनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाते रहा है। रविवार को भी नौंवे जन्मदिन पर वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने रजनी का जन्मदिन निया। इस मौके पर रजनी ने अपनी मां के साथ 25 पाउंड का केक काटा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे। केक कटने के बाद बच्चों को खिलाया गया। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि रजनी और उसकी मां पूरे इलके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है और दलमा सेंचुरी में घूमती रहती है, रास्ते में यदि कोई ग्रामीण या बाहर से आया व्यक्ति सामने भी आ जाता है, तब भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है और नौ वर्ष पहले घायल अवस्था में जिस तरह से लोगों ने उसकी सेवा की, उसे वह भूली नहीं है और सभी के प्रति आभार व्यक्त करती नजर आती है। हालांकि इन दोनों मां बेटियों का पूरा रख-रखाव वन विभाग करता है। जन्मदिन मनाने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा उन्हें अपने जीवन का एक हिस्सा मानना है। स्कूली बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आए।
Comments are closed.