जामाडोबा में पेट्रोल पंप पर मची भगदड़, शरारती तीन युवक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा में बीती रात एक पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई । भगदड़ का कारण कुछ शरारती तत्व थे, जो पहले तो पेट्रोल भराने पंप पर पहुंचते हैं और फिर शुरू हो जाता है हंगामा । जानकार के अनुसार बीती रात एक दो पहिया वाहन पर तीन युवक जामाडोबा पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीते हुए तेल भराने पहुंच गए । पंप पर खड़े कर्मचारी ने जब उस युवक को पंप के करीब सिगरेट पीने से मना किया तो सिगरेट पी रहे युवक ने जलते सिगरेट को नोजल के पास फेंक दिया । जिसके कारण बाकी पेट्रोल ले रहे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई । पंप कर्मी से उन लोगों ने मारपीट की | इसके बाद कर्मचारी ने तुरंत बालू से सिगरेट बुझाई और उस बाइक सवार को पंप से जाने को कहा, लेकिन तीनों युवक उस पंप कर्मचारी को बुरी तरह पीटने लगे। कर्मचारी को पिटता देख पास के लोग पंप पर पहुंचे और बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तीनों युवक काफी नशे में थे और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे । वहीं, मामला बिगड़ता देख पंप के कर्मचारी ने घटना की जानकारी पास के थाना को दी । जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गई । बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई, क्योंकि कुछ ही दूरी पर पूजा का पंडाल भी था। जहां पर मेले में भारी भीड़ लगी हुई थी । अगर ऐसे में पंप में अगर आग लग जाती तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
Comments are closed.