सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है गोपालगंज में शादी-समारोह में सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर जमकर मजमा लगाया गया. कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. यह मामला यादोपुर के जगरिटोला गांव का है. यहां का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगों से शादी-बारात टालने की अपील की थी और इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान शादी-विवाह में महज 20 लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
यादोपुर के जगरिटोला गांव में आयोजित शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. इस आर्केस्ट्रा में बार बालाओं से डांस कराया गया. और यहां की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे डांसरों के द्वारा हाथ में दो अवैध पिस्तौल लेकर अश्लील डांस किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह पूरा मामला यादोपुर थाना क्षेत्र के जगरीटोला गांव का है.यहां पर स्थानीय सरपंच अनिता देवी के पति ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया है. अनिता देवी के पति शिक्षक भी हैं. उन्होंने ही ऑर्केस्ट्रा में आई डांसर के हाथ में दो अवैध पिस्तौल देकर डांस कराया है. इस इस मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ नरेश पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. वहां के वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद यादोपुर थाने में आयोजकों के खिलाफ अवैध हथियार को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही महामारी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.