सिटी पोस्ट लाइव : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के हाट, जबरदाहा पंचायत, गोबिंदपुर, बलियाडांगा हाट, बालेयाडांगा पंचायत, पोलेयाडेही ग्राम में आज एलईडी वाहन की मदद से सरकार की योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों के अलावा आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ तथा प्रधानमंत्री के भाषण को दिखाया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, कालाजार, रानी मिस्त्री, 108 एंबुलेंस, जोहार योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, महिलाओं के लिए एक रुपया में जमीन व मकान की रजिस्ट्री, कल्याण गुरूकुल योजना, वज्रपात से बचने के उपाय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एलपीजी, नोटबंदी के फायदे, लेबर कार्ड, सड़क दुर्घटना से बचाव, ममता वाहन, रूबेला का टीकाकरण व सुकन्या सम्बरथ योजना जैसी अन्य योजनाओं पर स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जैसे अन्य विषयों पर लोगों को जानकारी दी गयी। इधर, साहेबगंज प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब, हरप्रसाद, एंव किसन प्रसाद पंचायत में एलइडी वाहन द्वारा सरकारी योजनाओें प्रचार-प्रसार किया गया। एलईडी वाहन द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाकिया योजना, रानी मिस्त्री, आदर्श गांव, सड़क सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कैबिनेट का फैसला, ड्राईवरी इन प्रायभेसी, डीपीटी योजना, ग्राम पोषाहार, समृद्ध झारखंड, रोड सेफ्टी, एम आर रूबेला मजील्स जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
Read Also
Comments are closed.