City Post Live
NEWS 24x7

बेऊर जेल का कैदी PMCH से फरार, पीरबहोर थाने में मामला दर्ज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में उस समय हड़कंप मच गया जब पटना बेउर जेल का एक कैदी इलाज के दौरान गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड से कमर से रस्सा खोलकर फरार हो गया. उसकी सुरक्षा में तैनात आरक्षी ने पटना के पीरबहोर थाने में कैदी के भागने का मामला दर्ज कराया है.जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना के कंकड़बाग थाने ने 379/411/34 भा.द.वि प्राथमिकी अभियुक्त हिलसा निवासी कुमार सौरभ 32 वर्ष को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि बुधवार को न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद कोर्ट के आदेश से उसे पटना के बेउर जेल भेजा गया.

बेउर जेल पहुंचते ही जेल के चिकित्सक ने जब कैदी कुमार सौरभ की जांच की तो उसके आंख के नीचे चोट के निशान थे. इसके बाद बेउर जेल मे कैदी कुमार सौरभ को जेल से वापस पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया.गृह रक्षक 480229 प्रमोद शाह, 12380 सुरेंद्र राय एवं 15258 मिथिलेश कुमार उससे लेकर पीएमसीएच में भर्ती कराया. गुरुवार को कैदी कुमार सौरभ की इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड 120 में शुरू कराया गया.

तीनों आरक्षी प्रमोद साह,सुरेंद्र राय एवं मिथिलेश कुमार किसी आवश्यक काम से अलग-अलग जगहों के लिए निकल गए. मौका मिलते ही कैदी कुमार सौरभ कमर में लगा रस्सी खोल कर वहां से फरार हो गया. जब आरक्षी वापस लौटे तो देखा कि कैदी वहां से फरार है. काफी खोजबीन के बाद जब कुमार सौरभ का कोई पता नहीं चला तो आरक्षी प्रमोद शाह ने पीरबहोर थाने में कैदी के भागने की लिखित आवेदन दी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.