राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं। वे यहां चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। साथ ही नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद रांची में 96 टॉपररों में से 10 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। इसके अलावा वह शनिवार, 29 फरवरी को गुमला स्थित विशुनपुर जाएंगे। वहां पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। इस दौरान वह आदिवासी ट्राइबल सेंटर स्थित ज्ञान निकेतन में अनाथ आदिम जाति व जनजाति के बच्चों से भी मिलेंगे। इसके बाद देवघर जाने का कार्यक्रम है, जहां वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
Comments are closed.