City Post Live
NEWS 24x7

लालू को बड़ा झटका देने की तैयारी, समधी चंद्रिका राय कल JDU में होगें शामिल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों के बीच दल बदल का दौर जारी है.सबसे ज्यादा भागदौड़ जेडीयू-आरजेडी के विधायकों के बीच मची है.अब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू (JDU) में शामिल होने जा रहे हैं. चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि RJD के विधायक जय वर्धन यादव भी RJD छोड़ जेडीयू का दामन थामेंगे.गौरतलब है कि जय वर्धन यादव पुराने कांग्रेसी दिग्गज दिवंगत राम लखन सिंह यादव के पोते हैं. इसके अलावा फ़राज़ फ़ातमी भी जेडीयू में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी. वे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं और मामला तलाक लेने तक पहुंच गया है. तलाक का केस फिलहाल कोर्ट में लंबित है. इसी दौरान ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी.

जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि केवटी से आरजेडी विधायक हैं. फराज फातमी को पार्टी ने 2 दिन पहले ही निकाल दिया था . फराज फातमी आरजेडी के पूर्व सांसद और एक वक्त लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.