सिटी पोस्ट लाइव ( अविनाश सिंह ) : बिहार की राजधानी पटना के जिस शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया है ,उसकी कोषाध्यक्ष कोई मामूली लड़की नहीं बल्कि एक ग्लैमर गर्ल है. वह बिहार के बड़े बड़े नेताओं की पार्टी की शोभा बढाती थी. अब बिहार के कई नेताओं के साथ वाली उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक (जेडयू), पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम (RJD) और आजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.इस ग्लैमर गर्ल की तस्वीर ने बिहार में सियासी बवाल मचा दिया है.मनीषा दयाल का मामला सामने आने के बाद यह साफ़ हो गया है कि बालिका गृह चलानेवाली ज्यादातर महिलाओं की पहुँच राजनेताओं तक थी. इस रसूख का इस्तेमाल वो अपने संसथान को बढाने में जमकर करती थीं.पटना के जिस शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत हुई है, उसकी कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल का पॉलिटिकल और पुलिस कनेक्शन काफी मजबूत है. वो पटना की हाई प्रोफाइल पार्टियों का नामचीन चेहरा है और राजनेताओं के साथ भी उसके अच्छे ताल्लुकात हैं. अपने इसी कनेक्शन का उपयोग कर उसने पाने संसथान की गड़बड़ियों को उजागर करनेवाले एक सख्श को गिरफ्तार भी करवा दिया था .. लेकिन उसके बाद अपने आसरा गृह की दो युवतियों की मौत के बाद वह पुलिस गिरफ्त में आ गई है.कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, मनीषा दयाल ही संचालिका हैं लेकिन वह अपने को आसरा गृह की कोषाध्यक्ष बता रही हैं. मनीषा ने अपने पॉलिटिकल कनेक्शन को अपने फेसबुक पेज के जरिये भी खूब प्रचारित-प्रसारित किया है. उसने अपने फेसबुक पर हाई प्रोफाइल पार्टी और कार्यक्रमों के साथ साथ बीजेपी-जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के साथ वाली कई तस्वीरें दाल रखी है. मनीषा ने एनजीओ में काम करने के बाद समाजसेवा के लिये खुद का एनजीओ खोला.ज्यादा से ज्यादा सरकारी काम लेने के लिए उसने राजधानी की हर छोटी-बड़ी पार्टियों में शामिल होना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दो साल के अंदर ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर हो गई.
मनीषा ने अपने पोलिटिकल कनेक्शन को आगे बढाने के लिए हाल में ही एक पत्रिका भी शुरू कर दी थी.वह वैसी पार्टियों को मिस नहीं करती थी जिसमे सियासी दलों से ताल्लुकात रखने वाले नेता और अधिकारी शामिल होते थे. नाम न लिखने की शर्त पर मनीषा की एक करीबी ने बताया कि उसने हाल ही में पटना और गया में दो आलीशान फ्लैट्स भी लिये हैं जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. मनीषा और उसका सहयोगी चिरंतन एनजीओ के पुराने खिलाड़ी हैं. दोनों लंबे समय से समाज सेवा के लिये एनजीओ को माध्यम बनाये हुए हैं. वो अपने संपर्क बढ़ाने के लिये हमेशा किसी न किसी बहाने पार्टी और कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं.मनीषा की नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुईं तो सवाल भी उठने लगे, लेकिन सभी नेताओं ने एक स्वर में कह दिया कि नेताओं के साथ कोई भी तस्वीर ले सकता है. नेताओं की मानें तो वो राज्य और राजधानी के कई कार्यक्रमों में जाते हैं. ऐसे में किस प्रोग्राम में किसने हमारे साथ तस्वीरें लीं, पता नहीं चल पाता है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या मनीषा ने अपने एनजीओ को फायदा पहुंचाने ईन नेताओं और अधिकारियों का इस्तेमाल किया या नहीं.
Comments are closed.