सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के पटना विश्विद्यालय के छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को भविष्य का IAS-IPS माना जाता था.लेकिन आज वहीँ छात्रावास अपराधियों के सबसे बड़े अड्डा बन गए हैं. पटना में शुक्रवार को 3 थानों की पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल में देर रात छापेमारी की.. सैदपुर हॉस्टल के कमरा नंबर 12 से पुलिस की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. एसके पुरी थाना इलाके में एटीएम सेंटर से 9 लाख की लूट और गार्ड को गोली मारने की घटना के बाद अपराधियों की तलाश को लेकर पुलिस की टीम ने की कार्रवाई.
पटना में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम सेंटर 9 लाख रुपए की लूट के मामले की छानबीन कर रही पुलिस लूटेरों की खोज में छात्रावास पहुंची थी. पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल से पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान हॉस्टल के कमरे से एक पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गईं.सूत्रों के अनुसार सादे लिबास में पुलिसवालों ने रात के अंधेरे में छापा मारा. सैदपुर छात्रावास नम्बर एक के थर्ड फ्लोर पर स्थित हॉस्टल के कमरा नंबर एस-12 से 2 युवकों को गिरफ्तार किया.
छापेमारी के दौरान पकड़े गए दोनों युवक बेगूसराय के रहने वाले हैं. एक का नाम अभिषेक और दूसरे का विवेक बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार युवकों से पटना पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस की एक विशेष टीम इन दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित ICICI बैंक के एक ATM सेंटर पर धावा बोल हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख कैश लूट लिया था. वारदात के दौरान अपराधियों ने एक गार्ड को गोली भी मार दी थी, जिसके बाद से पटना पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. पुलिस की कई टीमें सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में 3 थानों की पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल पर भी छापा मारा था.
Comments are closed.