सीएम आवास का घेराव करने जा रही रसोईया पर पुलिस लाठीचार्ज
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया- संयोजिका संघ की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो हल्की झड़प के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। रसोईया-संयोजिका संघ चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर 25 सितंबर से ही राजभवन के समक्ष धरना पर बैठी थी, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज तय कार्यक्रम के अनुसार वे सभी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही थी, लेकिन इस दौरान उनलोगों की पुलिस से झड़प हो गयी। सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने जब रसोईयां-संयोजिका संघ की कार्यकर्त्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया, तो जबरन वे आगे बढ़ने की कोशिश करने लगी, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई महिलाओं को चोट भी आयी है। झड़प की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी गरिमा सिंह समेत अन्य वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की तैयार की। बाद में प्रदर्शन कर रही सभी महिलाएं राजभवन के समक्ष धरना पर आ कर बैठ गयी। रसोईया-संयोजिका संघ की प्रमुख मांगों में तमिलनाडु राज्य की तर्ज पर चतुर्थवर्गीय क्षेणी का दर्जा देने, बंद किये गये 350 स्कूलों को अविलंब चालू करने , 10हजार स्कूलों को बंद करने के फैसले को वापस लेने और कई सालों से काम कर रही रसोइया संयोजिका को नियुक्ति पत्र जारी करने तथा उम्र सीमा 70वर्ष करने , पांच लाख रुपये का निःशुल्क बीमा कराने, साल में दो बार ड्रेस देने और मानदेय बढ़ाकर 18हजार करने की मांग शामिल है।
Comments are closed.