मानव श्रृंखला: 19 जनवरी को ये रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आह्वान पर 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एंव दहेज प्रथा उन्मूलन जैसे विषयों को लेकर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला (Human Chain) का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन को देखते हुए राजधानी पटना का ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) जारी कर दिया गया है.
जारी प्लान के अनुसार मानव श्रृंखला के दिन यानी रविवार को सुबह 9.30 बजे से दिन के 1 बजे तक अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जिन रूटों पर मानव श्रृंखला बननी है और वहां डिवाइडर नहीं है, वहां सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक वाहनो का परिचालन बन्द रहेगा.मानव श्रृंखला के वैसे रूट जहां दो लेन यानी डिवाइडर है, वहां एक लेन में लोग कतार लगाकर खड़े रहेंगे तो दूसरी लेन में दोनों दिशाओं के छोटी वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी. इस दौरान जेपी सेतु व पीपापुल गायघाट पर वाहन नहीं चलेंगे.
महाबलीपुर से पटना की ओर आने वाले ट्रक और दूसरे भारी वाहनों का परिचालन 18 जनवरी की सुबह 6 बजे से ही रोक दिया जाना है. यह मानव श्रृंखला के खत्म होने या फिर ट्रैफिक सामान्य होने तक बंद रहेगा.19 जनवरी की सुबह 6 बजे से मोकामा, टोल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल, कादिरगंज, हरनौत, दनियावां व कोइलवर की ओर से आने वाले ट्रक और दूसरे व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से वीआईपी और अन्य पासधारक वाहनों की एंट्री होगी और ये गाड़ियां वहीं पार्क भी होंगी. मीडिया के वाहन गांधी मैदान के गेट नंबर 12 से प्रवेश करेंगे. स्कूल की बसें और स्कूल के दूसरे वाहनों की पार्किंग ज्ञान भवन के सामने होगी. कोइलवर से पटना की ओर आने वाले ट्रक और दूसरे बड़े व्यवसायिक वाहनों को बिहटा चौक से रानी तालाब की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. वहीं, पालीगंज से पटना की ओर आने वाले ट्रक, और दूसरे बड़े व्यवसायिक वाहन को रानी तालाब की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- बेली रोड पर डाकबंगला चौराहा से पुनाईचक तक दक्षिणी फ्लैक में दोनों ओर से वाहनो का परिचालन जारी रहेगा.
- अनीसाबाद से एम्स तक उत्तरी फ्लैक पर वाहन चल सकेंगे.
- फोरलेन पर बख्तियारपुर से टॉल प्लाजा तक वाहनों का परिचालन जारी रहेगा.
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन.
- पुनाईचक मोड़ से ईको पार्क होते हुए बीपी मंडल गाेलंबर से जू गेट नंबर 2 तक वाहन नहीं चलेंगे.
- सगुना मोड़ से नेउरा होते हुए बिहटा तक तथा सगुना मोड़ से मनेर होते हुए बिहटा तक वाहन नहीं चलेंगे.
- सिपारा से पुनपुन होते हुए मसौढ़ी तक दोनों ओर से वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
- एम्स से नौबतपुर, बिक्रम बाजार होते हुए पालीगंज से महाबलीपुर तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- मोकामा से बख्तियारपुर बाजार होते हुए फतुहा बाजार से हाेते हुए दीदारगंज तक वाहनों के चलने पर पाबंदी होगी.
इस दौरान ऐसा होगा वैकल्पिक रूट .
- न्यू बाइपास पर टोल प्लाजा से बेउर मोड़ तक यातायात का सामान्य रहेगी. केवल जीरो माइल पर मानव श्रृंखला समय ट्रैफिक को रोका जाएगा. जीरो माइल से मसौढ़ी मोड़ तक वाहनों की रफ्तार कम होगी.
- अशोक राजपथ का वैकल्पिक सुदर्शन पथ होगा.
- जेपी सेतु व पीपापुल गायघाट का वैकल्पिक गांधी सेतु होगा.
- पुरानी बाइपास के दक्षिणी फ्लैक में दोनों ओर से वाहन चलेंगे.
- जू गेट नंबर 2 से चितकोहरा तक पश्चिमी फ्लैक में तथा चितकोहरा गोलंबर से अनीसाबाद गोलंबर तक दक्षिणी फ्लैक में वाहन चलेंगे.
- बिहटा से पटना आने वाले वाहन रानी तालाब, बिक्रम से नहर रोड होते परिचालन होगा.
- मसौढ़ी से पितमास होते हुए नौबतपुर से कैनाल होकर वाहन चलेंगे.
कुल मिलाकर व्यवस्था ऐसी की गई है की आमलोगों को कोई असुविधा नहीं हो.ट्रैफिक के बेहतर संचालन के लिये दूसरे जिले के अधिकारियों के साथ साथ पटना जिला और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सचिवालय की मीटिंग में शामिल थे.
Comments are closed.