पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन से टकराया पक्षी, हादसा होते होते बचा
16 जून की घटना में स्पाइस जेट की मुंबई से आनेवाली फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई थी
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 410 से पक्षी टकरा गया. पायलट ने अपनी कुशलता से विमान को रनवे पर सही सलामत उतार लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में पटना एयरपोर्ट पर बर्डहीट की घटना हुई थी .ये दूसरी घटना है जो एक बड़े विमान दुर्घटना की वजह बन सकती थी. 16 जून को पटना एयरपोर्ट पर दो-दो बर्डहीट की घटना हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, जो विमान हादसे का शिकार होने से बचा है, उसमें 124 यात्री सवार थे. सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं.
16 जून की घटना में स्पाइस जेट की मुंबई से आनेवाली फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई थी. वहीं उसी दिन शाम को इंडिगो की फ्लाइट 6E508 के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था. दिल्ली से आने वाली यह फ्लाइट भी एक पक्षी से टकरा गई थी. आज हुए हादसे ने एक बार फिर से पटना एयरपोर्ट के दावों और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.एअरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार जू के पास एअरपोर्ट होने की वजह से बर्ड हिट की घटनाएं आये दिन हो रही हैं. गौरतलब है कि पक्षियों के टकराने से बड़े बड़े विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का खतरा बना रहता है. इस समस्या को लेकर कईबार बैठक हो चुकी है लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं निकला है.
Comments are closed.