City Post Live
NEWS 24x7

पारा शिक्षकों के साथ ही मीडियाकर्मियों पर भी बरसीं पुलिस की लाठियां, कई घायल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पारा शिक्षकों के साथ ही मीडियाकर्मियों पर भी बरसीं पुलिस की लाठियां, कई घायल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के 18 साल पूरा होने के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार की ओर से आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह का जायका पारा शिक्षकों ने बिगाड़ दिया। मुख्यमंत्री रघुवर दास को काले झंडे दिखाने, मुख्य समारोह में कुर्सियां तोड़ने और हो-हंगामा करने के दौरान पारा शिक्षकों पर पुलिस के लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थापन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास को काला झंडा दिखाने, कुर्सियां तोड़ने तथा इसके बाद समारोह स्थल के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों पर रैफ के जवानों ने लाठियां बरसायीं। इसमें प्रभात खबर के वरीय संवाददाता राजेश तिवारी, आईनेक्स्ट के फोटो जर्नलिस्ट पिंटू दुबे, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुकेश भट, ताजा टीबी के संवाददाता कमलेश कुमार, और एक न्यूज चैनल के कैमरामैन बैद्यनाथ महतो सहित अन्य मीडिया कर्मियों को भी चोट आयी है। इस दौरान एसएसपी रांची अनीस गुप्ता ने भी एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा ले लिया, लेकिन कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के विरोध करने पर उन्होंने लौटा दिया।

प्रेस क्लब के सचिव और कार्यकारिणी सदस्य ने की निंदा, कार्रवाई की मांग
झारखंड स्थापना दिवस समारोह के कवरेज के दौरान पत्रकारों पर लाठीचार्ज की रांची प्रेस क्लब ने तीखी भर्त्सना की है। रांची प्रेस क्लब के सचिव शंभूनाथ चौधरी और कार्यकारिणी सदस्य अमित अखौरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम कवर करने के लिए प्रशासन ने आमंत्रित किया था। उन्हें पास उपलब्ध कराये गये थे, इसके बावजूद उन्हें अपना काम नहीं करने दिया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.