अवैध दवा तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बेतिया फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में दवा और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिटीपोस्टलाइव बेतिया. प0 चम्पारण जिला के योगापट्टी प्रखंड सभागार में गुलामी के विरुद्ध स्थायी कदम परियोजना फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में, दवा और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन पूर्व परियोजना व्दारा संचालित समुदाय निगरानी समिति, रोजगार उत्प्रेरक समूह, स्वयंसेवक किशोर-किशोरी समूह के सदस्यों द्वारा बेतिया-योगापट्टी मुख्य पथ पर योगापट्टी थाना रोड़ से फतेहपुर चौक होते हुये प्रखंड मुख्यालय तक एक नशा विरोधी रैली निकाली गयी. जो प्रखंड सभागार पहुँच कर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई.
कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी योगापट्टी संजीव कुमार, बी.आर.पी.विनोद कुमार राउत, वरिय शिक्षक अवधेश कुमार पान्डेय, संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र, एम.आइ.एस.रोहीत अल्फ्रेड ने दीप प्रज्वलित कर के किया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा जहाँ एक तरफ नशा को एक सामजिक अभिशाप बताते हुये उपस्थित प्रतिभागियों से इसके उन्मूलन हेतू बढ़-चढ़ कर भाग लेने की बात कही गयी. वहीं समन्वयक रत्नेश मिश्र ने आज इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर “नशा नही अपनायेंगे-स्वस्थ समाज बनायेंगे” संदेश के साथ उपस्थित जन-समूदाय से आज के दिन से कम-से-कम एक नशा त्याग करने की अपील की. इस दौरान स्वयंसेवक किशोर-किशोरी समूह के बच्चों द्वारा नशा उन्मूलन जागरण गीत एवं नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया.वहीं कार्यक्रम को बी.आर.पी. विनोद कु.राउत, भीखारी मुखिया, मनोज मुखिया, गुड़िया कुमारी, माधुरी कुमारी ने भी संबोधित किया. वहीँ कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने किया. इस मौके पर मदन पासवान, रंजीत कुमार, मकरछ्वज राम, मीना देवी, अभिलाष दास, विशाल कुमार, अजित कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.
प0 चम्पारण बेतिया सतेंद्र पाठक
यह भी पढ़ें – सीतामढ़ी में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के बेटे को मारी गोली,पैदल ही हुए फरार
Comments are closed.