City Post Live
NEWS 24x7

अधिकारी CM के सामने नहीं आने दे रहे सच्चाई, लाभुकों से दिलवा रहे मैनेज्ड बयान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल लगातार कम्युनिटी किचेन का वर्चुअल टूर के माध्यम से पिछले 2 दिनों से कम्युनिटी किचेन सेंटर के लाभुको से बातचीत कर रहे हैं. आज भी उन्होंने पटना के 6 सेंटर के लाभुकों से बातचीत की है. सभी सेंटर के लाभुकों ने कहा घर से भी बढ़िया और स्वादिष्ट भोजन मिल रहा.लेकिन इस बीच वैशाली का एक वायरल वीडियो धमाल मचाये हुए है. वायरल वीडियो में अधिकारी कम्युनिटी किचेन में भोजन करने वाले लाभुकों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. अफसर गरीब लोगों को सिखा रहे हैं कि जब सीएम नीतीश  से बात हो और वे तुमसे पूछें तो कहना कि सबकुछ बहुत बढ़िया चल रहा है. बहुत अच्छा और स्वादिष्ट भोजन मिलता है. अफसरो की झूठ की पाठशाला में पढ़कर लाभुक बेचारे ने वही बोला जो सिखाया गया था.लेकिन गलती से ये विडियो वायरल हो गया और पोल खुल गया.

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के 6 किचेन सेंटर का वर्चुअल टूर के माध्यम से जायजा लिया. लाभुकों से बातचीत की तो मुख्यमंत्री को  कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली. दावा किया गया कि कम्युनिटी किचेन सेंटर पर लाभार्थियों को काफी अच्छा व्यवस्था है.लाभुक सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किचन की व्यवस्था, भोजन बनाए जाने वाली सामग्री, भंडार कक्ष, आने के दौरान बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, आने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली. सीएम नीतीश ने सभी सेंटरों पर भोजन कर रहे कई लोगों से बातचीत की. उन्होंने लाभुकों से पूछा कि आप कब से यहां भोजन कर रहे हैं?भोजन कितने टाइम करते हैं? खाने में क्या-क्या चीजें मिलती हैं? घर के कितने लोग यहां रहते हैं? किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है?

CM नीतीश से बातचीत में सभी सेंटरों के लाभुकों ने कहा कि हम लोगों को बहुत अच्छा भोजन मिलता है,दोनों टाइम मिलता है, घर से बढ़िया खाना मिलता है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इतना ही नहीं व्यवस्था से गदगद लाभुक प्रशासन और सरकार को धन्यवाद दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन सेंटर पर भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. लाभार्थियों ने इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया है. सभी सेंटरों पर आने वाले लाभार्थी भोजन से संतुष्ट हैं. उन्हें सेंटर पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है और परिवार के साथ दोनों टाइम भोजन भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंटर पर अब आने वाले बच्चों को दूध की व्यवस्था कराई जा रही है. सेंटर पर पेयजल साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.

जाहिर है अधिकारी सच्चाई मुख्यमंत्री के सामने नहीं आने दे रहे हैं. जहां-जहां CM नीतीश कम्युनिटी किचेन सेंटर के लाभुकों से बात कर रहे वहां अधिकारी पहले से ही ऐसी व्यवस्था कर लेते हैं कि कोई शिकायत सामने नहीं आये. वैशाली में जिस तरह से अधिकारियों द्वारा लाभुकों को झूठ बोलने का ट्रेनिंग देने का विडियो वायरल हुआ है, वह सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए काफी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.