City Post Live
NEWS 24x7

यूपी विधानसभा में नहीं हुआ BJP से गठबंधन, जदयू ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर जदयू ने अब अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. लम्बे समय तक भाजपा से गठबंधन की उम्मीद में जदयू बैठी रही. लेकिन भाजपा की ओर से जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो आज जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. शनिवार को दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी जेडीयू के अध्यक्ष ने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया. इसमें छब्बीस प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं.

ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.सी.पी सिंह ने सूचित किया था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. उनकी इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के अन्य नेताओं से बातचीत हुई थी. लेकिन शुक्रवार की शाम तक उनकी (बीजेपी) तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया. ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की तरफ से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारे दो सहयोगी दल- अपना दल और संजय निषाद की पार्टी है. इसमें उन्होंने जेडीयू का नाम नहीं लिया.

बता दें सात चरणों के इस चुनाव में पांचवें चरण में प्रयागराज, अयोध्या, बहराइच, अमेठी, के इलाकों में चुनाव है. छठे चरण की बात करें तो छठे चरण में गोरखपुर, देवरिया, बलिया के इलाकों में चुनाव होने हैं. वहीं, अंतिम और सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर इलाके में चुनाव होने हैं. ये सभी इलाके बिहार से सटे है और इन इलाकों में में जदयू अपना प्रभाव ज्यादा मानती है.पूर्वांचल के इलाके में बिहार की जो पार्टियां हैं जनता दल यूनाइटेड और वीआईपी पूर्वांचल के इलाकों में इनका जातीय समीकरण के मुताबिक वोट प्रतिशत ज्यादा है. दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि इन इलाकों में कुर्मी समाज का ठीक-ठाक वोट प्रतिशत है. 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.