City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्‍याचार को नीतीश कुमार की मौन स्‍वीकृति: अनिल कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्‍याचार को नीतीश कुमार की मौन स्‍वीकृति: अनिल कुमार

सिटी पोस्ट लाइव ; गुजरात में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुस्से में हैं. अनिल कुमार ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है. अनिल कुमार ने कहा कि जिस तरह से गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार पर नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं, उससे लगता है कि उनकी मौन स्वीकृति है. अनिल कुमार ने कहा कि बिहारियों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाय वो जगह फोन पर भाईचारा निभाने में लगे हैं.

अनिल कुमार ने नीतीश सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि आखिर क्‍या वजह है कि डबल इंजन की सरकार वाले राज्‍य में बिहार के मान–सम्‍मान की हत्या हो रही है. सुशासन बाबू फोन चैटिंग कर रहे हैं.इस मसले पर उन्होंने केंद्र सरकार से भी बातचीत नहीं की. अगर अल्‍पेश भी इस मामले में दोषी हैं, तो गुजरात में उनकी सरकार है. ऐसे में अभी तक उस पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई?

अनिल कुमार ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर क्षेत्रीय उन्‍माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ये जातीय उन्‍माद फैलाते थे, अब क्षेत्रीय उन्‍माद फैला रहे हैं. बिहार के गरीब मजदूरों को वहां से भगा रहे हैं. उन्हें प्रताड़ि़त करने की साजिश कर रहे हैं. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब भी बिहार के लोगों के साथ दूसरे राज्‍य में दुर्व्‍यहार होता है, तब नीतीश कुमार की अंतरात्‍मा नहीं जगती है. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार कई बार ये कह चुके हैं कि वे बिहार से पलायन को रोकेंगे. यहां रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. लेकिन वो रोजगार देने में बुरी तरह से बिफल हुए हैं. पिछले 14 सालों में पलायन रुका नहीं बल्कि बिहार में जो भी रोजगार की संभावनाएं थीं वो भी ख़त्म कर दी गई.

अनिल कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार से लोग आज भी बड़े पैमाने पर पलायन को मजबूर हैं. इसलिए गुजरात में बिहारी भाइयों पर हमले की नैतिक जिम्‍मेवारी लेते हुए नीतीश कुमार को जनता से मांफी मांगनी चाहिए. उन्‍हें तत्‍काल इस्‍तीफा दे देना चाहिए. यह बेहद शर्मनाक है कि जब उनकी कुर्सी पर खतरा आता है, तब वे बाल और नाखून कटाने की राजनीति करते हैं. मगर जब अब बिहार के लोगों को उनके सहयोगी के गढ़ यानी गुजरात में पीटा जा रहा है, तब भी वे खामोश हैं.

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सुपौल के त्रिवेणीगंज स्थित कस्‍तूरबा बालि​का विद्यालय में 34 लड़कियों के साथ हुई मारपीट को लेकर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि  मुजफ्फरपुर महापाप के बाद भी नीतीश सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की चिंता नहीं है. वे कहते नहीं अघाते हैं कि महिलाओं के हित में उन्होंने शराबबंदी की. लेकिन जब उनके ही नेता, मंत्री और अधिकारी बिहार की बेटियों की इज्जत लुटते हैं, तो वे चुप रहते हैं. उनका पूरा तंत्र खामोश रहता है.

यह भी पढ़ें –बिहार विधानसभा में निकली 101 पदों के लिए वैकेंसी, आज ही करें आवेदन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.