City Post Live
NEWS 24x7

वाम दलों के विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार,कहा- पहली बार 12 सीट मिली है, गलत काम मत कीजिए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन  विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. वाम दलों के विधायकों की नारेबाजी से नाराज  CM नीतीश कुमार ने कहा कि पहली बार 12 सीट मिली है. गलत काम मत कीजिए.मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष के सभी सदस्य फिर से हंगामा करते हुए वॉक आउट कर गए. नीतीश कुमार ने विपक्ष के सदस्यों पर तंज कसते हुए कहा कि आप यहां से जाइए. लेकिन बाहर जाकर सुन लीजिएगा.

AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान की मांग पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया को राजधानी बनाने की बात मत कीजिये. ये नहीं हो सकता है. यह अनावश्यक और बेकार की मांग है. मेरे बाद यह हो सकता है, मैं तो कभी नहीं करूंगा. उन्होंने प्रदेश में विकास का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में भूख से कोई नहीं मर रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी आज कोई भी किसी को खिला सकता है. अब बिहार की सड़कें ऐसी होगी कि किसी भी कोने से लोग 5 घंटे के अंदर पटना पहुंच जाएंगे. पहले 6 घंटे का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

विधानपरिषद में सीएम नीतीश कुमार ने MLC सुनील कुमार सिंह और सुबोध राय पर निशाना साधा. बिस्कोमान के चेयरमैन और MLC सुनील कुमार से उन्होंने कहा कि आपके संस्थान में क्या होता है, सभी पता है, इसकी भी जांच होगी. MLC सुबोध कुमार से नाराज नीतीश कुमार ने कहा कि तुमको तो मैंने बचा लिया था. आवास पर आए थे ना मिलने. सीएम की ओर से टिप्पणी के बाद दोनों MLC सदन से बाहर निकल गए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.