City Post Live
NEWS 24x7

एनआईए बीजीआर कंपनी के रघुराम रेड्डी से दिल्ली ले जाकर करेगी पूछताछ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एनआईए बीजीआर कंपनी के रघुराम रेड्डी से दिल्ली ले जाकर करेगी पूछताछ 

सिटी पोस्ट लाइव : नक्सलियों को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार बीजीआर कंपनी के जनरल मैनेजर रघुराम रेड्डी से एनआईए के अधिकारी हजारीबाग में शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही और यह संभावना जतायी जा रही है कि एनआईए की टीम रघुराम रेड्डी को दिल्ली लेकर पूछताछ कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी एनआईए को रघुराम रेड्डी के हजारीबाग स्थित आवास में छापेमारी के क्रम में कई ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले मिले है, जिससे उनका और नक्सलियों के बीच संबंध होने का पुख्ता प्रमाण मिलता है। ये दस्तावेज रेड्डी और नक्सलियों के बीच संबंधों को स्थापित करता है। बताया गया है कि एनआईए ने रेड्डी के घर से जिन दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल फोन को जब्त किया है, उनसभी साक्ष्यों की जांच दिल्ली स्थित एनआईए के लैब में की जाएगी। बीजीआर कंपनी पूर्व में टंडवा के आम्रपाली परियोजना में काम कर चुकी है, इस कंपनी पर नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी व पीएलएफआई से सांठगांठ का आरोप है। बीजीआर कंपनी मुख्य रूप से कोयला खनन क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग का काम करती है। झारखंड पुलिस ने कोयला कंपनियों और नक्सली संगठनों के बीच गठजोड़ की बात सामने आने के बाद जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंपी है। एनआईए के अधिकारी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुके है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.