City Post Live
NEWS 24x7

अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में नक्सली बंदी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में नक्सली बंदी

सिटी पोस्ट लाइव : पाकुड़ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की हत्या के बाद भाकपा माओवादियों के दो सदस्यों को अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में 16 एवं 17 अक्टूबर को माओवादियों ने दो दिवसीय बंद बुलाया है। बंद को देखते हुए रेल एवं जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय आरपीएफ कमांडेंट विनोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बंद को देखते हुए धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले जिलों के एसपी एवं आरपीएफ से समन्वय बनाया गया है, ताकि परिचालन पर कोई असर नहीं पड़े। उन्होंने बताया कि बंद को देखते हुए गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, धनबाद ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही राजधानी समेत सभी ट्रेनों की गतिसीमा सोमवार की रात से 110 के बजाए 75 किलोमीटर प्रतिघंटा घटा दी गई है। वहीं राजधानी एक्सप्रेसों के आगे पायलट इंजन एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को समूह में चलाने का निर्णय लिया गया और इसके आगे मालगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। एसपी एम. तमिल वाणन ने बताया कि माओवादी के द्वारा बुलाये गए बंद को देखते हुए सतगावां, मरकच्चो, चंदवारा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और जिले के सभी थानों क्षेत्रों में रात में पुलिस अधिकारी कैंप करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.