City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट, ATM में कैश डालने आई वैन के गार्ड की हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी खुली चुनौती पुलिस को दे रहे हैं.जिस तरह से अपराधिक वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं, लगता है पुलिस का इकबाल ख़त्म हो गया है.आज  मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एटीएम में पैसा डालने आई कैश वैन पर हमला कर दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.. हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी. गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधी लगभग बीस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार जिले के साहेबगंज बाजार में सिक्योर वैल्यू  एजेंसी की टीम इण्डिया वन एटीएम में कैश डालने आयी थी. कैश वैन खड़ी करके कर्मी एटीएम में कैश से भरा बैग लेकर अंदर गए. सिक्योरिटी गार्ड सुनील ठाकुर बाहर पहरा दे रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी आये और गार्ड के सीने में चार गोलियां मार दी.इसके बाद अपराधी एटीएम के अंदर घुसे और कर्मी से कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में करीब 20 लाख रुपये थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखे मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस लूट की वारदात ने साबित कर दिया है कि जिले में पुलिस का ईकबाल ख़त्म हो गया है.पिछले डेढ़ महीने में जिले में कई बड़े लूट कांड को अपराधी अंजाम दे चुके हैं.दो दो बार बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.पिछले महीने ही सिटी पोस्ट लाइव ने मुजफ्फरपुर के बैंक में हुई लूट की लाइव तस्वीर जारी किया था जो सीसीटीवी में कैद हुआ था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.