1 विधान परिषद् की सीट के लिए मुकेश सहनी ने किया 26 नेताओं के नाम का ऐलान.
26 में से कौन नेता बनेगा MLC , विधान सभा चुनाव के बाद तय होगा उस भाग्यशाली नेता का नाम.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा की 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही विकासशील इंसान पार्टी ने अपनेसभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मुकेश सहनी ने आज अधिकारिक तौर पर अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.सबसे ख़ास बात ये है कि सहनी ने अपने कोटे में आने वाली एक विधान परिषद सीट पर पार्टी कुल 26 नेताओं को फंसाकर अपने साथ रख लिया है.मुकेश सहनी ने इस एक विधान परिषद् की सीट के लिए पार्टी के 26 नेताओं का नाम गिना दिया जो टिकट के दावेदार थे लेकिन टिकेट नहीं मिल पाने की वजह से नाराज थे.
मुकेश सहनी ने बीजेपी के साथ जो तालमेल किया है उसके मुताबिक अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो वीआईपी को एमएलसी कोटे की 1 सीट भी मिलेगी. इसी एक सीट के लिए सहनी ने 26 दावेदारों की लिस्ट जारी की है. इन्हीं 26 चेहरों में से किसी एक को मुकेश सहनी विधान परिषद भेजेंगे. इस लिस्ट में जितने भी लोग शामिल हैं, सभी अति पिछड़ा तबके से आते हैं.
मुकेश सहनी ने विधानसभा की जिन 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उसमें ब्रह्मपुत्र से जयराज चौधरी, मधुबनी से सुमन महासेठ, अलीनगर से मिश्री लाल यादव, साहिबगंज से राजीव कुमार सिंह, बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा, गौडाबौराम से श्रीमती स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र सहनी, सिमरी बख्तियारपुर से खुद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बलरामपुर से अरुण कुमार झा और बोचहां से मुसाफिर पासवान के साथ साथ अब बहादुरगंज सीट भी वीआईपी के पाले में आ गई है. केवटी सीट से मुकेश सहनी ने हरीश सहनी को टिकट दिया था, लेकिन यदि बीजेपी के साथ सीट चेंज कर ली गई है.
Comments are closed.