City Post Live
NEWS 24x7

9 जुलाई तक बिहार को अच्छी बारिश के लिए करना होगा इंतजार

मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश के पूर्वी इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाये हुए हैं . राज्य के शहरों में झमाझम बारिश हो चुकी है. शुक्रवार को दोपहर में थोड़ी बहुत बारिश पटना में भी हुई . तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश आई जरुर लेकिन तुरत गायब भी हो गई . पटना के पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई ही नहीं. मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश के पूर्वी इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से नवादा के रास्ते पश्चिम बंगाल तक जा रही है. यही कारण ही बिहार के दक्षिणी इलाकों में लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित हो रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

पटना में नौ जुलाई से अच्छी बारिश की संभावना है. पूर्वी, दक्षिणी इलाकों में आज शनिवार से ही तेज बारिश शुरू हो जाने की भविष्यवाणी की गई है. शुक्रवार को राजधानी में दोपहर ढाई बजे के बाद अचानक  मौसम के मिजाज बदल गए . बूंदाबादी  हुई, पछुआ हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच गई. वहीं पूरे शहर में धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ा. सीवान, बक्सर और भोजपुर से बना लोकल थंडर स्टॉर्म दोपहर में पटना, वैशाली और जहानाबाद पहुंचा. इसी कारण राजधानी के आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 37.2 डिग्री पर पहुंच गया है. गया, भागलपुर और पूर्णिया का तापमान भी सामान्य से दो से चार डिग्री तक ऊपर आज भी बना हुआ है.लोग बेसब्री से बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.