मोदी की 6 मई को चाईबासा में सभा, एसपीजी ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा किला में तब्दील हुआ टाटा कॉलेज
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को चाईबासा के टाटा कॉलेज में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभास्थल पर मंच के लिये हैंगर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह हैंगर करीब 100 फुट चौड़ा और 50 फुट लंबा है। मंच बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। उसकी चौड़ाई 48 और लंबाई 24 फुट है। सुरक्षा के मद्देनजर मंच के सामने 60 फुट का डी एरिया बनाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति पीएम के मंच के नजदीक नहीं पहुंच सके। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरा कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एसपीजी के अधिकारियों सहित आईएएस, आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों सहित विशेष शाखा के अधिकारी भी अभेद्य सुरक्षा किला बनाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण से 2 हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभास्थल के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। ये चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। इधर, सभा स्थल की सुरक्षा को देखते हुये लगातार वरीय पदाधिकारी सभास्थल का दौरा कर रहे हैं। रविवार को भी एसपी चंदन झा टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे। उन्होंने एसपीजी के अधिकारियों के अलावा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी ली। पूरे मैदान में बैरिकेडिंग कर दी गयी है। यातायात को सुचारू बनाये रखने तथा सभा में शामिल होने के लिए आने वालों के वाहनों के पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गयी है। आईटीआई कैंपस, डीसी कार्यालाय तथा उसके पास स्थित मैदान, गितिलपी आदि जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। जहां से लोगों को पैदल ही सभास्थल तक का सफर तय करना होगा। वहीं वीआईपी वाहनों के लिये सभास्थल के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
टाटा कॉलेज में बनाये गये हैं दो स्थायी हेलिपैड
टाटा कॉलेज के मैदान में ही मंच के पीछे दो स्थायी पक्के हेलिपैड बनाये गये हैं। इन दोनों हेलिपैड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उनके विशेष सुरक्षा दल तथा मेडिकल टीम के हेलेकॉप्टर लैंड कराये जायेंगे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच तक लाया जायेगा। इसे लेकर मुख्य मंच के पीछे की तरफ के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। जिसमें झारखंड पुलिस, केंद्रीय पुलिस तथा विशेष सुरक्षा बल के जवान लगातार पूरे इलाके में चौकसी बरत रहे हैं।
सीसीटीवी से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
सभास्थल सहित सभी इलाकों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसे लेकर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं। इससे लगातार आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पूरे मैदान के आसपास एलईडी लगायी गयी है। इससे आसपास के लोग प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देख और सुन सकेंगे।
तय निमयों का करें पालन, वरना होगी मुश्किल
पीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क पुलिस अधिकारियों ने सभास्थल पर जाने के लिये नियम तय किये हैं। बैग, थैला, पानी की बोतल सहित दूसरी अन्य चीजों को ले जाने पर रोक है। प्रवेश द्वार पर सघन जांच के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। अधिकारियों ने सभा में आनेवाले लोगों से भी सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि पीएम और सभा में आनेवाले सभी लोगों के लिये सुरक्षा सबसे अहम विषय है। ऐसे में इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। जो नियम तय है, हर एक को उसे मानना पड़ेगा। नहीं मानने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। टाटा कॉलेज मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मी हर चीज को जांच कर ही अंदर प्रवेश करने देंगे। बम स्क्वॉड लगातार हर हिस्से की जांच करता रहेगा। टाटा कॉलेज मैदान को कई जोन व सेक्टर में बांटे गये हैं। सभी जगहों पर पुलिस, पारा मिलिटरी फोर्स और दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
Comments are closed.