मारवाड़ी समाज द्वारा दादी राणी सती जी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया
सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी-ऑन-सोन पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में राणीसती मंदिर में दादी राणी सती जी का जन्मोत्सव आयोजन किया गया. डेहरी डालमियानगर के मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन कुमार झूनझूनवाला और उनकी धर्म पत्नी मीना ने राणी सती जन्मोत्सव की शुरूआत दादी राणी सती की ज्योति जलाकर पूजा पाठ से की, कृष्णा कारीवाल व नीता कारीवाल के द्वारा आरती की गई. मारवाड़ी समाज के उपाध्यक्ष सह खजांची पवन मेहरीवाल व बिन्दु मेहरीवाल ने बताया कि जन्मोत्सव में भाग लेने रोहतास जिले के अलावे औरंगाबाद और कैमूर अन्य जगहों से भी लोग सम्लित हुए.वही लोगों ने कहाँ की इस तरह का आयोजन कभी नहीं हुआ था. पवन लाल झूनझूनवाला ने बताया कि इस आयोजन में कलकत्ता और राजस्थान के जागरण द्वारा दादी राणी सती की झाँकी की प्रस्तुति की गई. शिव पुराण ड्रामा के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया. वही इस कार्यक्रम में डेहरी अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार बतौर अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत गीत गाकर की और कहाँ की राजस्थान और कोलकता के कलाकरों ने जो शमा बाँधा वो कबीले तारीफ है, साथ-साथ मारवाड़ी समाज को धन्यवाद दिया कि वो सभी सप्रदाय को इस कार्यक्रम में बुलाये जो समाज को एक सूत्र में जोड़ता है. इस तरह के आयोजन से एकता बढती है. आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए अनुमंडल प्रशासन का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा.
इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष द्वारा महिलाओं को चुनरी, साड़ी व प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुष्पा टेबरीवाल, सुनीता मेहरीवाल, इन्दू मेहरीवाल, शशि सरावगी,रिंकू सोनी अर्जुन केशरी, शंत शर्मा, अशोक सरावगी, सीताराम अग्रवाल, बिन्दु मेहरिवाल, मिना झुनझुनवाला, डॉ एस एन बजाज, बिनीत सरावगी, विशाल भालोटिया, कृष्णा तरीवाल अनूप अग्रवाल, ओम केजरीवाल, दिलिप सरावगी, सीता राम अग्रवाल, अशोक शर्मा, संत शर्मा, शशि डालमिया, नीलम चमडिया, बंन्टी चमडिया, मंजू चमडिया सहित मारवाड़ी समाज के साथ अन्य समुदायो के महिला पुरुष सम्मिलित हुए.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.