सिटी पोस्ट लाइव : अब Maruti Suzuki की कोई भी कार बिना खरीदे भी घर ला सकते हैं.आपको जोभी कार पसंद हो उसे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और नेक्सा प्रीमियम रिटेल चेन से इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएलसिक्स, एस-क्राॅस जैसी कारों पर इस प्रोग्राम की शुरुआत की है. Maruti Suzuki कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू किया है. Maruti Suzuki और ALD Automotive के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का फायदा दिल्ली(Delhi) , कोच्चि बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद (Ahmedabad) जैसे शहरों में आप ले सकते है. इसके लिए ग्राहकों को हर महीने एक तय रकम कंपन को चुकानी होगी.
दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी कारों पर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम (Subscription Program) शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत यदि आप मारुति की कोई कार चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको उसे खरीदने की जरूरत नहीं होगी. आपको हर महीने एक तय रकम देकर मारुति की कार चलाने का मजा मिल सकेगा.
मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 48 महीने के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत कोच्चि में ग्राहकों को वैगन आर (Wagon-R) के लिए हर महीने टैक्स समेत 12,513 रुपये और इग्निस के लिए 13,324 रुपये चुकाने होंगे. दिल्ली की बात करें तो 48 महीने के लिए यहां ग्राहकों को हर महीने Swift Lxi के लिए 14,463 रुपये चुकाने होंगे. ग्राहक 12 महीने से लेकर 48 महीने के लिए यह प्रोग्राम चुन सकते हैं. सब्सक्रिप्शन टेन्योर बीत जाने के बाद ग्राहक चाहें तो इसे आगे बढ़ा सकते हैं या गाड़ी को अपग्रेड कर सकते हैं या मार्केट प्राइस पर उसे खरीद सकते हैं.
मारुति सुजुकी और ALD Automotive के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का फायदा आप दिल्ली, कोच्चि के साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी ले सकते है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बिना कार खरीदे उसे इस्तेमाल करने की सहूलियत मिलेगी.अगर आप मारुति की कार चलाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको हर महीने अलग-अलग कारों के लिए एक निश्चित रकम देनी होगी. वहीं, इस रकम की एवज में मारुति और ALD Automotive आपको कार की मेंटेनेंस, हर समय रोड साइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस जैसी सुविधा मुहैया कराएंगे.
Comments are closed.