सिटी पोस्ट लाईव : बीजेपी के खिलाफ लगातार आग उगल रहे बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जमकर निशाना साधा है.मनोज तिवारी ने शत्रु को उल्लू करार देते हुए शायराना अंदाज में कहा कि ‘उल्लू को नहीं दिख रही बहार क्या करे, जब दिख ही नहीं रहा तो सरकार क्या करें’.गौरतलब है कि अभी कल ही शत्रु ने आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में वाराणसी में जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था . मनोज तिवारी ने वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी ऐसे नेताओं पर नजर रखे हुए है और समय आने पर कार्रवाई की जायेगी. बनारस में कैंट स्थित लक्ष्मी हास्पिटल में मंगलवार को पत्रकारों के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी स्वार्थी लोग हैं. स्वार्थ सिद्ध नहीं हुआ तो ऐसा बोल रहे हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग इस सरकार के साल भर भी नहीं हुआ था तभी से बोलना शुरू कर दिया था . कई लोगों का दर्द है विकास इतना तेजी से विकास क्यों हो रहा है. केंद्र सरकार ने चार साल में आम लोगों के हित में काफी काम किया है फिर भी पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं और विपक्षियों की गोद में जाकर बैठ गये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा मोदी सरकार के राज में अघोषित आपातकाल होने की बात पर मनोज तिवारी ने कहा कि आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था. 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा कर इंदिरा गांधी सरकार ने देश में लोकतंत्र की हत्या की थी. संविधान के साथ खिलवाड़ किया था. उन्होंने कहा कि 26 जून इतिहास में काला दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान देश के लाखों लोगों को प्रताड़ना सहनी पड़ी.