ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज पूरी तरह से ठप
सिटी पोस्ट लाइव, छपरा : सारण प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सारण प्रधान डाक घर के प्रांगण में डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी. इससे डाक विभाग को लाखों की क्षति पहुंचने का अनुमान है. नेशनल जीडीएस के सेक्रेटरी सीपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह व बीएमएस के राजेश्वर कुँवर ने अपने बयानों के माध्यम से बताया कि कमलेश चंद्र की रिपोर्ट लागू होने तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से इस रिपोर्ट को लागू करने की मांग विभिन्न जीडीएस संगठन करते आ रहे हैं. इसके बावजूद रिपोर्ट पिछले एक माह से केंद्रीय कैबिनेट में पड़ी हुई है. केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी कदम से सभी जीडीएस संगठन नाराज हैं. हड़ताल के कारण स्पीड पोस्ट, पार्सल रजिस्ट्री पत्र, कैश ऑन डिलिवरी आदि कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. ग्रामीण डाक सेवक की हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. हड़ताल पर रहने से ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह से कार्य बाधित है. आने वाले समय में इनका प्रभाव शहरी क्षेत्र पर भी देखने को मिलेगा.बता दें जीडीएस कमेटी कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को आइजीडीएसयू के द्वारा दिये गये सुझाव के साथ जल्द लागू करने, फिटमेंट फैक्टर 2,57 विभागीय कर्मचारी के बराबर हो, वार्षिक वृद्धि तीन प्रतिशत किया जाये, 11-01-2016 से एरियर का भुगतान किया जाये, वेतनमान 12000 एवं 14,500 किया जाये, ग्रेजुएटी 500000, बच्चे की पढ़ाई के लिए 6000 प्रतिवर्ष प्रति बच्चा दिया जाये, प्रमोशन 12,24, 36 वर्ष वरिष्ठ जीडीएस के लिए लागू किया जाये आदि मांगें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पहले आरोप, फिर केस और अब आशीर्वाद लेने पहुंची
Comments are closed.