शराबबंदी इफेक्ट :लोग खरीदने लगे महंगे कपडे ,ज्यादा खाने लगे हैं शहद ,चीज़ और दूध
शराबबंदी के बाद बिहार में महंगी साड़ियों, शहद और चीज़ की बिक्री बढ़ी
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार में शराबबंदी का अगर बुरा असर होटल कारोबार पर देखा जा रहा है तो इसका अच्छा असर भी दूसरे कई कारोबार पर भी दिख रहा है. ‘एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान’ (एडीआरआई) और सरकारी वित्त पोषित ‘ज्ञान संस्थान विकास प्रबंधन संस्थान’ के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार शराबबंदी की वजह से, साल के शुरुआती छह महीने में ही महंगी साड़ियों, शहद और चीज़ की बिक्री गढ़ गई है.रिपोर्ट के अनुसार मंहगी साड़ियों की बिक्री में 1751 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई हैं .जबकि शहद की खपत 380 प्रतिशत और चीज़ की 200 प्रतिशत तक बढ़ी है. इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट के अनुसार 19 प्रतिशत परिवारों ने उन पैसों से नई संपत्ति ली जिसे वे पहले शराब पर खर्च किया करते थे.
दोनों स्टडीज शराबबंदी के परिणामों का मूल्यांकन करने के लिए राज्य सरकार ने करवाया है. स्टडीज को इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट के साथ इस साल विधानसभा में पेश किया जाएगा.‘एडीआरआई’ ने कॉम्फेड की दुकानों पर हुई खरीदारी का विश्लेषण किया. इसके अनुसार शहद की खपत में 380 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी और चीज़ की खपत में 200 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
रिपोर्ट के अनुसार, दूध की बिक्री में 40 प्रतिशत , फ्लेवर्ड मिल्क की बिक्री में 28.4 प्रतिशत और लस्सी की बिक्री में 19.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ‘एडीआरआई’ ने बिक्री कर राजस्व के आधार पर कुछ अन्य उत्पादकों के बिक्री संबंधी आकंड़े भी एकत्रित किए , जिसके अनुसार महंगी साड़ियों की बिक्री में 1751 प्रतिशत , महंगे कपड़े में 910 प्रतिशत , प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ में 46 प्रतिशत , फर्नीचर में 20 प्रतिशत और खेल संबंधी सामान की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Comments are closed.