सिटी पोस्ट लाइव :आज सुबह से ही आसमान में बदल छाये हुए हैं.भीषण उमस और गर्मी से थोड़ी राहत लोगों को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत पूरे बिहार में अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश की उम्मीद है.खबर के मुताबिक अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से पटना समेत पूरे बिहार दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है. आज शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी पटना में हल्की हल्की बारिश हो रही है. बारिश गुरुवार की रात तेज हवाओं के साथ भी हुई थी.
मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति रविवार तक बने रहने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ओडिशा तट के करीब कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसकी वजह से बिहार, ओडिशा और झारखंड का मौसम बदला है.गौरतलब है कि इस सप्ताह में बारिश नहीं होने और तेज धुप खिलने से उमस और गर्मी का प्रकोप बहुत बढ़ गया है.गुरुवार की रात से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
Comments are closed.