लातेहार : विकास योजनाओं का निरीक्षण करने सासंग पहुंचे उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के लातेहार जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की सोच को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को सदर प्रखंड के सासंग पंचायत का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पंचायत में संचालित योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को चलाने एवं गांव से पलायन रोकने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ एवं मुखिया को स्पष्ट कहा कि गांव से रोजगार के अभाव में कोई भी व्यक्ति पलायन नहीं करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गांव के किसानों को आत्मस्वालंबी बनने के लिए कृषि कार्य करने को लेकर प्रेरित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजकए मुखिया समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। सासंग पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त ने बीडीओ एवं ग्रामीणों के सहयोग से डैम के कैनाल मरम्मत कार्य के बाद गांव में पटवन साधन विकसित होता देख काफी खुश हुए। उपायुक्त को ग्रामीणों ने बताया कि कैनाल मरम्मत के बाद गांव के लगभग पांच सौ एकड़ भूमि सिंचित होने लगी जिससे फसल नहीं मरेगी। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्य अगर प्रत्येक प्रखंड के अधिकारी एवं ग्रामीण आपसी सहयोग से करेंगे तो निश्चित ही वहां के किसानों को बारिश पर निर्भर नहीं होना होगा। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को रबी फसल उगाने को लेकर कृषि विभाग के द्वारा दिए जाने वाले बीज को ग्रामीणों को दिलाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।
Comments are closed.