City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन में सक्रीय है भू-माफिया, हाईकोर्ट के अधीन फाइनेंस कंपनी की जमीन पर किया कब्ज़ा.

दानापुर थाने की पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ कारवाई से किया इंकार, कंपनी परेशान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: लॉक डाउन के बीच भू-माफिया बहुत सक्रीय हो गए हैं.वो जमीन का  फर्जी कागजात बनाकर लोगों को बेंच रहे हैं .एक ऐसा ही मामला पटना में सामने आया है.हेलियास फाइनेंस कंपनी की उस जमीन का भी भूमाफियाओं ने सौदा कर लिया है, जो हाईकोर्ट के अधीन है.गौरतलब है कि हेलियास फाइनेंस कंपनी आज की तारिख में बंद है.उसकी देनदारी को ध्यान में रखते हुए उसकी सगुना मोड़ स्थित कई एकड़ जमीन को पटना हाईकोर्ट ने लिक्विडेट कर लिया है.इस जमीन की कोई खरीद बिक्री नहीं हो सकती.

हेलियास फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कुछ भूमाफियाओं ने भोले भाले लोगों को इस जमीन का फर्जी कागजात बनाकर बेंचना शुरू कर दिया है.सगुना मोड़ स्थित हेलियास फाइनेंस की जमीन पर वैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.जब कंपनी के अधिकारीयों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.लॉक डाउन में कंपनी की जमीन पर खुल्लेयम लॉक डाउन में निर्माण कार्य चल रहा है.

वैसे ये पहलीबार ऐसा नहीं हुआ है.कईबार हेलियास कंपनी की जमीन फर्जी कागजात बनाकर खरीदने और बेचने की कोशिश की जा चुकी है.लेकिन जमीन हाईकोर्ट के कब्जे में है, इसलिए आजतक कोई जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर पाया.लेकिन कोरोना की वजह से पिछले दो महीने से चल रहे लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए भू-माफियाओं ने हेलियास की जमीन का सौदा कर लिया.हेलियास कंपनी के अधिकारी का कहना है कि पुलिस को भरोसे में लेकर अक्सर भूमाफिया जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश करते रहते हैं

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.