City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव ​की तबियत में नहीं आ रहा सुधार, बढ़ा हुआ है शुगर, खा रहे हैं दलपिठ्ठी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लालू यादव ​की तबियत में नहीं आ रहा सुधार, बढ़ा हुआ है शुगर, खा रहे हैं दलपिठ्ठी

सिटी पोस्ट लाइव रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ,आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.आज आरजेडी नेता शिवनाद तिवारी और लालू यादव की बेटी ने रिम्स में जाकर लालू यादव से मुलाक़ात की. उनका हालचाल लिया. शिवानन्द तिवारी ने लालू यादव से मिलने के बाद बताया कि  राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत खराब चल रही है.  लालू यादव का शुगर लेवल रह—रह के बढ़ जा रहा है.उन्हें बार बार चक्कर आ रहा है. एकबार तो वो बात रूम में गिरते गिरते बचे हैं.

आज शनिवार को रिम्स में तीन लोगों को लालू से मिलने की इजाजत मिली. एक सप्ताह में केवल तीन लोगों के लालू यादव से मिलने के नियम के हिसाब से आज  लालू से मिलने शिवानंद तिवारी और लालू यादव की बेटी रोहणी अचार्य पहुची. जानकारी के अनुसार दोने की लालू यादव संग मुलाकात करीब दो से ढ़ाई घंटे तक चली. इस दौरान शिवानंद तिवारी और लालू यादव के बीच राजनीति को लेकर भी बातें हुई.

शिवानंद तिवारीने बताया की रिम्स में भर्ती लालू की तबियत काफि खराब है. उन्होने बताया की लालू का शुगर लेवल रह—रहकर भाग जा रहा है. उन्होने बताया कि मुलाकात के दौरान ही डॉकटरों ने उनका शुगर लेवल चेक किया और उन्हे इंसुलिन दी. लालू यादव अस्पताल में दाल पिट्ठी और चोंखा खा रहे हैं. शिवानन्द तिवारी के अनुसार उन्होने आज भी यही भोजन किया. लालू के लिए भोजन तैयार करने के लिए उनके कमरे के ही एक  कोने में व्यवस्था की गई है.

इस मुलाक़ात के दौरान क्या राजनीतिक बातें हुई ये तो शिवानन्द तिवारी ने नहीं बताया. लेकिन इतना जरुर कहा कि जहां दो राजनयिक मिलेगे वहां राजनीति की बात तो होगी ही. उन्होने बताया की लालू यादव से सीट शेररिग को लेकर कुछ चर्चा तो हुई.सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हुई लेकिन सीट फाइनल चुनाव के समय होगा. उन्होने कहा कि लालू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी करने का संदेसा भेंजा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.