पत्रकार हत्याकांड का खुलासा जल्द : डीआईजी
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा : चतरा जिले के एक पत्रकार चंदन तिवारी की पत्थलगड्डा में हुए हत्या का खुलासा जल्द होगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच की दिशा और रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उक्त बातें हत्या की सूचना पर पत्थलगड्डा पहुंचे उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी पंकज कंबोज ने कही। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि करीब दो वर्ष पूर्व चतरा में एक अन्य पत्रकार हत्याकांड का खुलासाकी हत्या हुई थी। उस मामले का पुलिस ने स-समय उद्भेदन करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा था। उसी तरह इस मर्डर केश का भी अनुसंधान तेजी से होगा और सख्त कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर अनुसंधान जारी है। अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
एसपी ने किया एसआईटी टीम का गठन
चतरा में पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि हत्याकांड की जांच शुरू हो गई है। टेक्निकल सेल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। हालांकि नक्सलियों के हाथ होने के सवाल पर एसपी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
परिजनों ने करायी उग्रवादियों पर प्राथमिकी
परिजनों ने चंदन की हत्या मामले में टीएसपीसी नक्सली प्रशांत व दस्ते के अन्य उग्रवादियों समेत एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि चतरा के पत्रकार चंदन तिवारी की सोमवार को देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव से उसका शव बरामद किया गया था। वह पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन को सोमवार देर शाम पथलगड़ा चौक पर देखा गया था। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से ले गए थे। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल में अपहरण करके ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल में निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया थाने के बलथरवा गांव के जंगल में वह जख्मी हालत में मिले थे। उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उसके परिजनों को मुखिया समेत अन्य उग्रवादियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
Comments are closed.