City Post Live
NEWS 24x7

शहीद जवानों के परिजनों के साथ झारखंड पुलिस हमेशा खड़ी रही है : डीजीपी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शहीद जवानों के परिजनों के साथ झारखंड पुलिस हमेशा खड़ी रही है : डीजीपी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : पुलिस संस्मरण दिवस पर रविवार को डोरंडा स्थित जैप वन परिसर में बने शहीद स्थल पर डीजीपी डीके पांडेय ने झारखंड के सात जवानों सहित भारत में इस वर्ष शहीद हुए 414 पुलिस और मिलिट्री फोर्स के जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर डीजीपी ने कहा कि अपने वीर सपूतों पर हम सभी को गर्व है। इन जांबाज जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देश की आम लोगों की सुरक्षा के लिए दे दिया। इनके बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते हैं । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान डीजीपी डीके पांडेय ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की और उन्हें सम्मानित भी किया। इससे पहले जब वन परिसर में पुलिस संस्मरण परेड का आयोजन किया गया। जैप वन के जवानों ने अपने-अपने शस्त्र झुका कर नम आंखों से शहीद जवानों को सलामी दी। मौके पर पुलिस के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

डीजीपी ने सुनाई झारखंड के शहीद जवानों की वीर गाथा
डीजीपी डीके पांडेय ने इस वर्ष झारखंड में शहीद हुए सात जवानों बनुवा उरांव, कृष्णा प्रसाद, अजीत औरेया, परमानंद चौधरी, कुंदन कुमार सिंह, देव कुमार महतो और अजय कुजुर को श्रद्धांजलि देनेे के साथ ही उनकी शहादत की वीर गाथा भी सुनाई।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.