सिटी पोस्ट लाइव : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू औरमुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई विशिष्ट लोगों ने मंगलवार कोगांधी जयंती पर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। गांधी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया गया है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक बचे हुए परिवारों को शौचालय देकर झारखण्ड को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करा लेने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज झारखण्ड में 99प्रतिशत से अधिक शौचालय बन चुके हैं।
Read Also
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में स्वच्छता को बढ़ावा देने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए 30 जनवरी तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें हर कोई बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गांधीजी के सपने को पूरा करने के लिए सरकार खादी को बढ़ावा दे रही है, लोग खुद भी खादी अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खादी राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक बने, साथ ही युवाओं के बीच एक लोकप्रिय फैशन स्टेटमेंट भी बने, यही सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू कहते थे पाप से घृणा करो, पापी से नहीं। आज गांधी जयंती के अवसर पर बापू के दिखाए सत्य-अहिंसा और क्षमा के मार्ग पर चलते हुए राज्य के कुल 134 बंदियों को छोड़ा गया। ये सभी हिंसा का मार्ग छोड़कर सामान्य जिंदगी शुरू कर सकेंगे।
आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची स्थित आड्रे हाउस का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन किये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि चंपारण के आंदोलन के पहले महात्मा गांधी रांची के ऑड्रे हाउस आए थे। उनकी स्मृति को संजोए रखने के लिए इसका नामकरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी द्वारा दी गयी सीख सदियों तक मानव जाति के कल्याण में काम आयेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी, जल सहिया एवं स्वच्छताग्राही बहनों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि आज हम स्वच्छता के क्षेत्र में झारखण्ड को अग्रणी राज्यों की सूची में शुमार कर सके हैं। राज्य की सवा तीन करोड़ जनता ने भी पूरी ईमानदारी से इस मिशन को पूरा करने में सहयोग दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सूत काता। उनके प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम“ और “वैष्णव जन तो तेने कहिये“ सुने। छोटे -छोटे बच्चों से मिला उन्हें बापू का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, झारखंड बाल कल्याण आयोग की अध्यक्षा आरती कुजूर आदि ने गाँधी जी के मूर्ति पर फूल अर्पण कर गाँधी जी को श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद प्रशिक्षणार्थियो के बीच राज्यपाल , मुख्यमंत्री सहित सभी ने इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन का वितरण किया।
Comments are closed.