City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड : खूंटी के 28 नक्सलियों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा

दिनेश गोप पर 25 लाख व जीदन गुड़िया पर 15 लाख का इनाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड : खूंटी के 28 नक्सलियों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा

सिटी पोस्ट लाइव : कुख्यात नक्सली संगठन पीएलएफआई और एमसीसी(माओवादी) के फरार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस ने 28 नक्सलियों पर इनाम की राशि की घोषणा की है। पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप पर सबसे अधिक 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है, जबकि आरसीएम जीदन गुड़िया पर 15 लाख और तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप,मीाराज प्रमाणिक, जीवन कंडुलना और गुज्जू गोप पर दस-दस लाख रुपये इनाम घोषित किये गये हैं। जिले के पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गयी है, उनमें 18 पीएलएफआई के और 10 एमसीसी (माओ) के कुख्यात और फरार नक्सली शामिल हैं। बताया गया कि सबसे कम एक लाख रुपये है। जिन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गयी है, उनमें उपरोक्त नक्सलियों के अलावा बोयादा पाहन जीतराय मुंडा, स्वांसी, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, (सभीं पर पांच-पांच लाख रु), मंगरा लुगुन, शनिचर सुरीन, प्रभु सहाय बोदरा, विमल लोहरा, बागराय चांपिया, लोदो लोहरा, प्रदीप अजय पूर्ति, उर्फ मनोज पूर्ति हरिहर महतो, दीत नाग, चोयता उर्फ सनिका, नावेल सांडी पूर्ति(सभी पर दो-दो लाख) और अखिलेश गोप, बच्चन मुंडा, बुधराम मुंडा, बिरसा भेंगरा, बीजू मुंडा और सोनू मांझी पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.