City Post Live
NEWS 24x7

जामताड़ा एसी व सीओ के विरुद्ध अधिवक्ता ने दर्ज कराया मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जामताड़ा एसी व सीओ के विरुद्ध अधिवक्ता ने दर्ज कराया मामला

सिटी पोस्ट लाइव, जमताड़ा : जामताड़ा जिले के सीजीएम के न्यायालय में अपर समाहर्ता नंद किशोर लाल व अंचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के विरुद्ध पत्रकार सह अधिवक्ता संजय तिवारी के द्वारा परिवाद पत्र दायर किया गया। परिवाद पत्र पर सुनवाई के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आदेश पारित किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि बीते 26 अक्टूबर की शाम अपर समाहर्ता लाल और सीओ प्रसाद उनके आवास पांडेडिह पर संध्यॉ छह बजे गये हुए थे, जिस वक्त वो अपने आवास में नहीं थे। दोनों पदाधिकारी उनके घर में जबरन प्रवेश कर उनकी पत्नी और बेटे को धमकी भरे शब्द में कहा कि संजय तिवारी को कह देना की बुटबेरिया मिहिजाम का मामला जो न्यायालय में लंबित है उसे उठा लें, नहीं तो आप लोग जिस घर में रहते हैं उसकी मापी कराकर उसे तोड़वा देंगे । इस घटना की सूचना जब संजय तिवारी की पत्नी और बेटे ने दी तब तिवारी दोनों पदाधिकारियों से दुलाडीह स्थित हेलिपेड के निकट मुलाकात कर घटने की जानकारी के संबंध में जानकारी चाही। उस वक्त दोनों पदाधिकारी आवेस में आकर कहा कि बुटबेरिया का मामला जल्दी हटा लो नहीं तो बर्बाद कर देगें। इसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हम पदाधिकारियों से लड़ने का अंजाम बुरा होगा। इस घटना के बाद तिवारी काफी भयभित और सशंकित होने की बात न्यायालय में मामला दर्ज कराया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.