City Post Live
NEWS 24x7

जमशेदपुर : गरीब बच्चों के लिये निःशुल्क प्ले स्कूल का शुभारंभ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अनीमा दास चैरिटेबल ट्रस्ट (पीएन दास टेंट हाउस की एक इकाई) की ओर से आज बालीगुमा स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में गरीब, आदिवासी व जरुरतमंद बच्चों के लिये निःशुल्क प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल की विशेषता यह है कि यहां आनेवाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तो मिलेगी ही, साथ ही उनके लिये यूनिफॉर्म, जूते व टिफिन की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। इसका उद्घाटन टाटा स्टील के सेवानिवृत्त अधिकारी ओम नारायण ने किया। मौके पर अन्य अतिथियों में डा. विजया लक्ष्मी दास, अनीता महंती तथा पीएन दास मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात ओम नारायण ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में आने बढने के लिये बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति का ज्ञान भी जरुरी होता है। मानव हित में जिस तरह ट्रस्ट कार्य कर रहा है, उम्मीद है कि यहां से शिक्षा लेने के पश्चात सभी बच्चे अच्छे विद्यालय में प्रवेश पाएंगे तथा जीवन में उन्नति करेंगे। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. इफ्फत सिद्दीकी तथा धन्यवाद ज्ञापन पीएन दास ने किया। मौके पर डा. अर्चना द्विवेदी, संध्या सिंह, पापिया भट्टाचार्य, लक्ष्मी दास सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। इस संबंध में पीएन दास ने बताया कि दिव्यांग तथा वृद्धाश्रम के बुजुर्ग यहां प्रत्येक शनिवार व रविवार आएंगे तथा उनके साथ आनंदमय पल बिताया जाएगा, ताकि वे स्वयं को समाज से अलग न सोचें। साथ ही बताया कि फिलहाल स्कूल के लिये 100 बच्चों का नामांकन किया गया है, जहां उन्हें प्यार व स्नेह के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। भविष्य में उनकी योजना स्कूल को उच्च स्कूल तक ले जाने की है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.